नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के बीएससी-एमएससी दोहरी डिग्री प्रोग्राम (प्रोग्राम कोड 137) में प्रवेश के लिए ओपन हाउस ऑफलाइन काउंसलिंग 15 सितंबर को द्वारका स्थित मुख्य परिसर में होगी। विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दाखिला बारहवीं की अंकसूची, जेईई मेन पेपर-1, सीईटी और सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगा। नए अभ्यर्थियों को गूगल फॉर्म या क्यूआर कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा, जबकि पहले से आवेदन कर चुके छात्र सीधे काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को एक लाख सात हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट और आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...