धनबाद, दिसम्बर 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के केशलपुर कुम्हार बस्ती में भाकपा माले के पूर्व महासचिव कम्युनिस्ट नेता कामरेड विनोद मिश्र की 27 वीं स्मृति पर संकल्प दिवस मनाया गया तथा सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता कामरेड कपूर पंडित ने की, जबकि संचालन कामरेड ठाकुर महतो ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड हलधर महतो ने केशलपुर कुम्हार बस्ती का बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा विस्थापन एवं पुनर्वास न किए जाने को अनैतिक बताते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं सांसद राजा राम सिंह द्वारा संसद में विस्थापितों की समस्या उठाए जाने पर कोयला मंत्री ने गलत जानकारी दी, जिसकी सभी ने तीव्र निंदा की। मौके पर मानिक महतो, शंकर महतो, चंदन ...