बिजनौर, अक्टूबर 16 -- नांगल सोती। सोफतपुर स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान में प्रदेश स्तरीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। बुधवार रात तीन मैच खेले गए। उद्घाटन मैच कामराजपुर और शेखपुरा टीम के बीच खेला गया। इसमें कामराजपुर की टीम ने जीत दर्ज की। उद्घाटन मैच में शेखपुरा आलम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कप्तान शिवम के 12 रनों के योगदान के साथ टीम ने आठ ओवर में 7 विकेट पर 35 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी कामराजपुर टीम ने ओपनर बल्लेबाज अमन के 17 रनों के सहयोग से एक विकेट गंवाकर तीसरे ओवर में मैच में जीत लिया। अमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर अशयंत व मोहित रहे। दूसरा मैच भागूवाला और नांगल की टीम के बीच खेला गया। इसमें भागूवाला ने निर्धारित 8 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बनाए। सर्वाधिक मनीष फौजी ने 72 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य...