भागलपुर, अगस्त 21 -- झाझा, निज संवाददाता। सरकार के शराब मुक्त बिहार अभियान के क्रम में झाझा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विदेशी शराब से भरे तीन स्कॉर्पिओ वाहनों को धर दबोचा है। शराब के साथ-साथ पुलिस तीन शराब तस्करों को भी अपनी गिरफ्त में लेने में कामयाब रही है। साथ ही दो स्मार्टफोन भी जब्त किए गए हैं। बताया जाता है कि झाझा पुलिस को उक्त बड़ी सफलता जमुई के पुलिस कप्तान एवं सूबे के मद्य निषेध विभाग से मिले टिप्स के आधार पर हासिल हुई है। मिली जानकारीनुसार एसपी को मिली गुप्त सूचना और उनके निर्देश पर शराब तस्करों के विरूद्ध ऑपेरशन को झाझा के एसडीपीओ के नेतृत्व में झाझा पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस क्रम में गुरुवार की सुबह झाझा थाना में आहूत प्रेस वार्ता में एसडीपीओ राजेश कुमार ने कार्रवाई का पूरा खुलासा करते हुए बताया कि टी...