जमुई, जून 7 -- झाझा। निज संवाददाता झाझा पुलिस नक्सल के एक पूर्व एरिया कमांडर को अपनी गिरफ्त में ले लेने में कामयाब रही है। धराया पूर्व नक्सली एरिया कमांडर नरेश रविदास उर्फ पाताल को पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार यह साल 2005 में की गई मुंगेर के तत्काीन एसपी के.सी.सुरेंद्रबाबू की हत्या के अलावा 2009 में तत्कालीन भागलपुर (अब बांका ) जिला के बौंसी में वहां के एक तत्कालीन मुखिया समेत पांच लोगों के कत्लेआम मामले का आरोपी है। शुक्रवार को झाझा थाना में आहूत पीसी में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की रात जमुई एसपी मदन कु.आनंद को सूचना मिली थी कि बांका जिला में अपनी गतिविधि चलाने वाला उक्त कुख्यात पूर्व एरिया कमांडर झाझा के तेलियाडीह गांव स्थित अपने घर आया हुआ है।...