लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा राज्य कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) में कृषि क्षेत्र की क्षमता एवं कौशल विकास तथा उत्पादन वृद्धि की योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कामन इन्क्यूबेशन सेन्टर्स में विद्युत कनेक्शन के लिए दो करोड़ 6 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति पुनर्विनियोग के माध्यम से प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं योजना के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों-गाइड लाइन्स एवं संगत नियमों के अनुसार किया जाएगा। नियोजन विभाग के निर्देशों एवं स्वीकृत परियोजना प्रारूप का पूर्णरूप से पालन सुनिश्वित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...