गुमला, जनवरी 13 -- कामडारा प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के गाड़ा नदी पुल के समीप मंगलवार रात करीब आठ बजे एक बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दिनेश्वर सिंह (33वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार महिला करमी (26वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश्वर सिंह और घायल महिला करमी दोनों अपने घर सुरहु नवाटोली लौट रहे थे। इसी दौरान मुख्य पथ पर ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया। मृतक का शव थाना में सुरक्षित रखा गया है और पोस्टमार्टम के लिए बुधवार सुबह गुमला भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि घायल महिला का पति सोमवार को ...