गुमला, दिसम्बर 21 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा में रविवार की शाम को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का कामडारा सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया।पहली घटना में रायकेरा टोंगरी टोली निवासी सुकरा मुंडा पोकला बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे। कराकेल गांव के पास सड़क के ठोकर पर गिरने से उनका एक पैर टूट गया।दूसरी घटना टुरुण्डु गांव स्थित हरियाली ढाबा के समीप हुई, जिसमें दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पोकला बाजार से बिना लाइट वाली बाइक पर सवार लोरेंस गुड़िया और हीरो मड़की अपने गांव संकोर डुमडिरी लौट रहे थे। इसी दौरान तोरपा से न्यू बाइक लेकर घर रायबा लौट रहे अगुस्टिन बरला की बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। पुलिस की गश्ती वाहन से घायलों क...