गुमला, जनवरी 13 -- कामडारा, प्रतिनिधि । उद्यम उत्थान समिति कामडारा की वार्षिक आमसभा का आयोजन को समिति की अध्यक्ष जयवंती तोपनो के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कामडारा की उपप्रमुख शकुंतला देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।आमसभा के दौरान समिति की कोषाध्यक्ष बबीता देवी ने वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और वार्षिक रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी। इसके बाद लाभ-हानि खाते पर चर्चा की गई तथा मंडल की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में ऑडिटर की नियुक्ति,आगामी वर्ष की कार्य योजना एवं बजट को लेकर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम में उद्योगिनी संस्था से दुरंग सुजन तोपनो, निशिता दास तथा रांची से आए संदीप झा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा आरती देवी, सीमा केरकेट्टा, प्रीति कुमारी, नीतू देवी, सीता देवी, स...