गुमला, जनवरी 13 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा प्रखंड के कोंसा पंचायत अंतर्गत गंवई इलाकों में जंगली हाथी के तांडव से ग्रामीण भयभीत और दहशत में हैं। सोमवार की रात एक जंगली हाथी ने कोंसा पंचायत के तीन गांवों में उत्पात मचाते हुए तीन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा घरों और खलिहानों में रखे अनाज को रौंदकर नष्ट कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार जंगली हाथी ने सबसे पहले कोंसा पंचायत के लतरा झपराटोली में सोमा हेमरोम के कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान घर में रखे बर्तन, अनाज और खलिहान में संग्रहित मड़ुआ को भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद हाथी लतरा जर्राटोली पहुंचा, जहां बुढ़ान पहान के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।हाथी के उत्पात से घबराए ग्रामीणों ने उसे भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान हाथी कोंसा सरनाटोली गांव पहुंच गया, जहां पीटर केरकेट्टा के खेत...