गुमला, जुलाई 16 -- कामडारा, प्रतिनिधि । भारत सरकार की योजना नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन की पहल पर कामडारा प्रखंड में 250 महिला किसान इस वर्ष 250 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रही हैं। इस योजना को संस्था प्रदान और आत्मा के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। रेड़वा और सरिता पंचायत के विभिन्न गांवों रेड़वा खास,सरिता,पकरा,हांजड़ा, बुरूहातू,किसनी आदि में खेती की शुरुआत की जा चुकी है। एक-एक कलस्टर में 125 महिला किसान शामिल हैं। जो धान, मड़ुवा, उड़द और मक्का की खेती कर रही हैं।इस खेती में रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग किया जा रहा है, जिसे महिलाएं स्वयं अपने गांव में तैयार कर रही हैं। प्रदान संस्था के सहयोग से किसानों को प्रशिक्षण, बीज और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया है। आत्मा योजना क...