रुडकी, सितम्बर 19 -- ईपीएफओ की तरफ से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को लक्सर में कामगारों के लिए शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में श्रमिकों और उन्हें रोजगार देने वाली कंपनियों को इस योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। लक्सर की निजी सीमेंट कंपनी में आयोजित कार्यशाला की शुरुआत ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के प्रवर्तन अधिकारी टीआर शाह ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की है। इसके तहत युवाओं की कार्य दक्षता विकसित करने और उनके लिए बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन किया जा रहा है। इसमें एक लाख करोड़ रुपये के बजट से अगले दो सालों में 3.5 करोड़ युवाओं को निजी सेक्टर में नौकरी दी जाएंगी। बताया कि योजना में एक अगस्त 2025 के बाद पहली बार नौकरी पाने वाले कामगार ...