मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में कल्याणी चौक-हरिसभा चौक रोड पर वैदेही कॉम्प्लेक्स में आकांक्षा छात्रावास का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह छात्रावास कामकाजी महिलाओं के लिए न केवल एक आवासीय सुविधा है, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव भी है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवाओं, बैंकिंग, आईटी, मीडिया और सामाजिक क्षेत्र तक महिलाओं की उपस्थिति निरंतर बढ़ रही है। बेला औद्योगिक क्षेत्र में भी काफी संख्या में महिलाएं कार्यरत हैं, जिन्हें किफायती दर पर सुरक्षित आवासन की सुविधा की जरूरत है। महिलाओं के लिए एक बड़ी चुनौती सुरक्षित, स्वच्छ, किफायती एवं पारिवारिक माहौल के आ...