वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 30 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक खेल स्पर्धा को लेकर आगामी योजना साझा करते हुए कहा कि अगली बार बच्चों और छात्रों के स्तर के साथ ही वार्ड स्तर पर कामकाजी और रिटायर्ड लोगों के लिए भी खेल प्रतियोगिताएं होंगी। कुछ वार्डों को मिलाकर उपनगरीय और फिर नगर स्तर पर बड़ी प्रतियोगिता होगी। बड़े समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। हर मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा-2025 के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि छात्रों की प्रतियोगिताएं बालक और बालिका वर्ग में बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा स्तर पर होंगी। यह भी पढ़ें- दोनों पक्का कहीं खाने पर ...