नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- पाकिस्तानी सांसद ने अपने देश के नेतृत्व के पाखंड को उजागर कर दिया है। वह इस्लामाबाद की काबुल के खिलाफ सैन्य कार्रवाइयों और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बीच समानता खींचते नजर आए। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (JUI-F) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा, 'अगर पाकिस्तान के सीमा-पार हमले सही माने जाते हैं, तो देश के पास भारत की ओर से पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकवादियों को खत्म करने पर आपत्ति का कोई आधार नहीं बचता।' जेयूआई-एफ प्रमुख के बयानों में ऑपरेशन सिंदूर का हवाला दिया जा रहा था। यह भी पढ़ें- एपस्टीन फाइलों की नई खेप जारी, ट्रंप ने जेफरी के साथ 8 बार भरी उड़ान फजलुर रहमान कराची के ल्यारी में सोमवार को मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-उम्मत सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यह इलाका हाल ही में रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म धुरंधर से संबंध के चलते सु...