गढ़वा, अगस्त 28 -- कांडी, प्रतिनिधि। कांडी प्रखंड बाजार क्षेत्र की चार और ग्रामीण क्षेत्र की दो दुकानों में यूरिया खाद पहुंचते ही बुधवार को खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। कहीं-कहीं काफी भीड़ होने से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। यूरिया खाद रामनाथ प्रसाद, शिव कुमार, रंजन मेहता, राजेश शुक्ला और ग्रामीण क्षेत्र पतीला के रामेश्वर मेहता व राम प्रवेश मेहता की बीज भंडार दुकानों पर 100-100 बोरी पहुंची है। दुकानदारों के द्वारा प्रत्येक किसान को एक बोरी यूरिया खाद बायोमीट्रिक लगाकर दी जा रही है। किसानों ने कहा कि एक किसान को एक बोरी यूरिया खाद 45 किलोग्राम 320 से 330 रुपए में दिया गया। उक्त संबंध दुकानदारों ने बताया कि जिले के पदाधिकारी और डीलर के द्वारा निर्धारित मूल्य के आधार किसानों को यूरिया खाद दी जा रही है। मामले में प्रभारी प्...