दुमका, अक्टूबर 11 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग के बास्कीडीह पंचायत अंतर्गत करमाटांड़, कुरुवा, जोगीडीह, घासीमारनी, बास्कीडीह आदि गांवों से गुजर रही हाईटेंशन बिजली प्रभावित जर्जर तार जमीन से करीब पांच से मात्र छह फीट उपर झूल रहा है। इसे दुरूस्त किए जाने को लेकर लंबे समय से विभाग की ओर से कोई पहल करता नहीं दिख रहा है। विभाग की इस अनदेखी के कारण हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आकर कभी कोई बड़ी अनहोनी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं करमाटांड़ से कुरुवा जोगीडीह होते हुए घासीमारनी से बास्कीडीह तक लगभग 5 किलोमीटर हाईटेंशन बिजली तार जर्जर अवस्था में है। जबकि कई बिजली पोल झुक जाने से बिजली की तार भी नीचे की ओर झुक गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से नोजोड़ा के ...