हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- चेहराकलां । सं.सू. करीब एक माह के इंतजार बाद यूरिया खाद की 3400 बोरी की खेप आई। पहले दिन मंगलवार को किसानों की काफी भीड़-भाड़ के बीच 481 बोरी वितरण किया जा सका। जिस किसान को मिल गया वो तो काफी खुश नजर आएं लेकिन जिनको नहीं मिला वे रोषित हो बेरंग लौटे और फिर आज बुधवार को कतारबद्ध रहेंगे। पहले-पहले और जल्दी के चक्कर में किसानों के बीच आपस में उलझना भी आम बात हो चली है। अभी यहां मिश्रित खेती तंबाकू फसल सहित आलू, गेंहू सहित अन्य फसलों की सिंचाई करने का अहम समय चल रहा है। जिसमें यूरिया खाद अति आवश्यक होती है। चेहराकलां -01- व्यापार मंडल सह इफ्को बाजार के गोदाम पर यूरिया खाद लेने के लिए कतारबद्ध महिला-पुरुष किसान।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...