पीलीभीत, दिसम्बर 17 -- पीलीभीत। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में रसोत्सव का आयोजन शुरू हो गया। पहले दिन ठाकुरजी के जन्मोत्सव की लीला का मंचन किया गया। मुख्य यजमान अतुल अग्रवाल, रवि अग्रवाल समेत डॉ.एसके अग्रवाल, विश्वनाथ चंद्र, प्रमोद पंत, अतुल अग्रवाल, दीपक गोयल, राजीव अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, नीरज रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, उमेश चंद्र अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, अर्पित शुक्ला, डॉ निर्देश जायसवाल, नवीन कुमार ने आयोजन का विधिवत आरंभ किया। लीला मंचन में विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार भगवान का अवतार देवता संतों धेनु और विप्र के हित के लिए होता है जब-जब धर्म की हानि होती है धर्म की वृद्धि के लिए तभी तब भगवान विविध प्रकार के रूप धारण करके अवतार लेते हैं। कंस के अत्याचार, देवकी को कारागार में डालने आदि की कथा का मंचन किया गया। एक के ब...