चतरा, सितम्बर 21 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मे दुर्गा पूजा की तैयारी चरम पर है। प्रखण्ड क्षेत्र के प्राय: सभी दुर्गा मंडपो को साफ-सफाई और रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है। सोमवार को कई गावों में क्लश यात्रा निकलकर क्लश स्थापित की जाएगी। सोमवार से ही शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है। इधर दुर्गा मंडपो में स्थापित होने वाली दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिकय, गणेश,आदि प्रतिमाओ को मूर्तिकार द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है। शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखण्ड में उत्साह का माहौल है। प्रखण्ड के कान्हाचट्टी, राजपुर, बकचुम्बा, बाराबगी, पेलतोल, पांडेय महुवा मदगड़ा, बड़वार, वैधबीघा, तुलबुल चिलहिया, गड़िया आदि दर्जनो गावों मे भव्य तरीके से पूजा मनायी जाती है। इस वर्ष कान्हाचट्टी के सायल बगीचा मे माता रानी को नये दुर्गा मंडप मे स्थापित कर पूजा अर्च...