चतरा, दिसम्बर 23 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखंड में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सांसद काली चरण सिंह के द्वारा कान्हाचट्टी प्रखंड में 600 कम्बल का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि पुश माह में घने कोहरे और ठंड को देखते हुए गरीबों एवं लाचार लोगों के बीच गांव गांव जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन के द्वारा अभी तक इस कड़ाके की ठंड के बावजूद भी कंबल का वितरण नहीं हो सका है। यह बहुत अफसोस की बात है, जिन गरीब एवं लाचार महिला एवं पुरुष को कमल मिला उन्होंने संसद को आभार जताते आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...