चतरा, मई 29 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण का कार्य कान्हाचट्टी प्रखंड में बालू की भारी किल्लत और बढ़ती कीमतों के चलते बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन के शक्ति के कारण बालू के दामों में इजाफा कर दिया गया है। अभी 2000 से लेकर 2500 तक बालू लोग बेच रहे है। लेकिन सरकारी अबुआ आवास प्रधानमंत्री आवास का कार्य बालू के अभाव में कई आवास बंद पड़े हैं चोरी छुपे लोग कहीं-कहीं बालू लोग बेच रहे हैं। लेकिन राजपुर कैंडीनगर कोल्हैया बक चुम्मा पंचायत में बालू के अभाव में कई आवास का कार्य बाधित हो रहा है। सरकार को तत्काल इस पर ध्यान देकर बालू की कमी को दूर करना चाहिए। ताकि आवास योजना समय पर लोग पूर्ण कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...