चतरा, सितम्बर 1 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि। प्रखंड के मुख्य मार्ग पीतीज व कान्हाचट्टी के बीचो-बिच बना गहरी नदी का पुल का अस्तित्व खतरे में है। भारी बारिश के कारण इस बार नदी में बाढ़ आने के कारण कई मोटी लकड़ियों का टकराव पुल के पाये से होने के कारण पुल के पाये का पत्थर बिखर गया है, जबकि पहुंच पथ टूट जाने के कारण पुल कमजोर हो गया है। उक्त पुल से हजारों ग्रामीणों एवं गाड़ियों का आवागमन आये दिन होता है। इसी पुल से ग्रामीण प्रखण्ड मुख्यालय व अंचल कार्यालय पहुंचते हैं। पुल पर दर्जनो यात्री गाड़ियों व माल वाहकों का आना जाना लगा रहता है। मालूम हो कि उक्त पुल का निर्माण वर्ष 1999 में किया गया था। चतरा के तत्कालीन उपायुक्त रामबृक्ष महतो ने ग्रामीणों की मांग पर इसे बनवाया था। लेकिन पुल पुराना हो जाने के कारण धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है। कभी भी यह पुल ध...