नई दिल्ली, जनवरी 21 -- अकसर कई बार बैठे-बैठे अचानक कान से सीटी बजने या दिल की धड़कन जैसी आवाज सुनाई देने लगते हैं। जिसे ज्यादातर लोग नॉर्मल थकान या शोर का नतीजा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कानों में बजने वाली यह सीटी की आवाज, कई बार आपकी थकान नहीं बल्कि शरीर की तरफ से मिलने वाला एक गंभीर संकेत भी हो सकता है। जी हां, मेडिकल साइंस में इसे 'टिनिटस' (Tinnitus) के नाम से जाना जाता है। शारदा केयर हेल्थसिटी (ग्रेटर नोएडा) ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. शुब्हि त्यागी कहती हैं कि कानों में बजने वाली यह सीटी की आवाज कोई साधारण शोर या कान की सफाई की समस्या नहीं, बल्कि कई बार आपके कान या मस्तिष्क के भीतर चल रही किसी गड़बड़ी की चेतावनी का संकेत भी हो सकती है। चिंता की बात यह कि अगर समय रहते इन आवाजों के पीछे छिपे असली कारणों को न समझा जा...