बगहा, जनवरी 25 -- बगहा । हक एवं अधिकार को लेकर एकजुट जरूरी है। बगैर एकजूट हुए समाज के लोगों को उनका हक नहीं मिलेगा। उक्त बातें कानून हवाई एकता मंच के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने कहीं। वे बगहा में आयोजित कानून हलवाई एकता संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मकर नव वर्ष पर संघ की ओर से मिलन समारोह रखा गया था। जिसमें समाज के गरीबों असहाय लोगों के उत्थान पर चर्चा किया गया। गरीब समाज के गरीब बच्चों के पढ़ाई लिखाई एवं लड़कियों की शादी का खर्च समाज के द्वारा उठाने का आह्वान किया गया। समाज के विकास को लेकर हर संभव प्रयास करने का भी आह्वान किया गया। संघ के संयोजक अचिंत्य कुमार लल्ला ने कहा कि बगैर एकजुट हुए समाज के लोगों का उनका अधिकार नहीं मिल सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...