खगडि़या, मई 28 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि कानू अधिकार रैली आगामी 17 जून को पटना के मिलर हाईस्कूल में आयोजित होगी। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक स्वजाति भाग लें। यह बाते प्रखंड मुख्यालय स्थित कमिटी हॉल मोजाहिदा में आयोजित कार्यक्रम क़ो संबोधित करते हुवे संघ क़े जिलाध्यक्ष मक्खन साह ने कही। मौक़े पर उन्होंने उपस्थित स्वजाति क़ो अपने अधिकार, विकास व नोनीहाल बच्चों के भविष्य के लिए एकजुट होकर मिरल हाई स्कूल पटना में आयोजित कानू अधिकार रैली में अपनी बातो क़ो संघ क़े अधिकारियों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी मिले। इस तर्ज पर अपने अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। अगर हमें अपना अधिकार नहीं मिला तो आगामी विधानसभा चुनाव में सभी स्वजाति चट्टानी एकता को दिखाते हुए हम ऐसे राजनीतिक दल को अपना वोट करेंगे जो हमारे कान...