देहरादून, अगस्त 27 -- राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने और सत्ता के संरक्षण में अपराधियों के पनपने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने डीजीपी कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की डीजीपी दीपम सेठ से की। बुधवार को चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल डीजीपी कार्यालय पहुंचा और डीजीपी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार और सत्ता संरक्षण में पनप रहे अपराधियों की घटनाएं आम हो गई हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड, हरिद्वार में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा गया कि राज्य की बेटियां भाजपा शासन में असुरक्षित हैं। उन्होंने पौड़ी के जितेंद्र नेगी आत्महत्या प्रकरण में भारतीय जनता युवा मोर्च...