मऊ, जनवरी 13 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अभियोजन शाखा की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन ने बताया कि अधीनस्थ न्यायालय में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कुल 143 वाद निस्तारित हुए, जिनमें 62 में सजा, 24 में रिहाई, 30 में सुलह, 23 में सत्र सुपुर्द एवं 4 में दाखिल दफ्तर की कार्रवाई हुई। इसी प्रकार अन्य अधिनियम में 2879 मामले निस्तारित हुए, जिनमें 2875 में सजा तथा तीन में रिहाई हुई। सत्र न्यायालय में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कुल 5 वाद निस्तारित हुए जिनमें 2 में सजा तीन में रिहाई एवं अन्य अधिनियम में एक वाद निस्तारित जिसमें सजा हुई। इसी प्रकार गैंगस्टर एक्ट में कुल 2 वाद निस्तारित हुए दोनों में रिहाई हुई तथा पॉक्सो अध...