मऊ, जुलाई 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली में अधिकारियों और कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत वर्मा ने समस्त पुलिस बल को कार्यशैली, दायित्व और कर्तव्यबोध से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कानून-व्यवस्था, धार्मिक सौहार्द और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा जनसुनवाई और शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा जनता का भरोसा पुलिस पर तभी बना रहेगा, जब समस्याओं का समाधान गंभीरता और संवेदनशीलता से किया जाएगा। गोकशी और गोतस्करी को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाना क्षेत्र में ऐसी किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी।...