कानपुर, अक्टूबर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आर्य नगर स्थित टीएसएच मैदान में खेले गए यूनाइटेड चैम्पियंस लीग मुकाबले में कानपुर हीरोज यूसीएल ने टी केयर टाइटंस को 34 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरोज ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम की ओर से संतोष गुप्ता ने 44 रन और अभय यादव ने 83 रन की विस्फोटक पारी खेली। अभय ने अपनी पारी में 5 चौके और 6 लंबे छक्के लगाए। जवाब में खेलने उतरी टी केयर टाइटंस की टीम 22.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। कप्तान राहुल त्रिवेदी ने 39 रन और जितेंद्र चौहान ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में अभय यादव और अमन ने 3-3 विकेट लिया। जबकि कप्तान आलोक पटेल, दीपक कुमार और डॉ. अभिषेक दुबे को एक-एक सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...