कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कानपुर स्टारलेट ने नबाबगंज एथलेटिक्स को चार विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अशोका ज्योति को आठ विकेट से हराया। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए पहले मैच में नबाबगंज एथलेटिक्स की टीम 34.1 ओवर में 136 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से कान्हा भाटिया ने 46 रन, देवांश सिंह ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में गुरुविंदर सिंह, इमरान अहमद व रजल श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में कानपुर स्टारलेट ने 26.4 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से गुरुविंदर सिंह ने 41 रन, श्रेयांश सिंह व धीरेंद्र ने 33-33 रन बनाए। गेंदबाजी में रेनुवेंद्र सिंह व आर्यन पाल ने दो-दो विकेट लिए। एच...