मिर्जापुर, दिसम्बर 25 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव में कानपुर से घर लौटे मजदूर ने पेड़ की डाली में फंदे पर झूलकर जान दे दी। बुधवार की सुबह मजदूर का शव फंदे पर लटकता मिला। रात घर में पारीवारिक विवाद होने पर पुलिस समझा बुझाकर वापस लौटी थी। पटेहरा खुर्द गांव निवासी 45 वर्षीय रामफल डेढ़ वर्ष से कानपुर में रहकर मजदूरी करते थे। दो दिन पूर्व कानपुर से अपने घर लौटे। मंगलवार की रात घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस न् समझा बुझाकर वापस लौट गई। सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो बाहर बेर के पेड़ की डाली में गमछा के सहारे फंदे पर रामफल का शव लटकता देख होश उड़ गए। पत्नी उर्मिला ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और मो...