बरेली, सितम्बर 11 -- जम्मू और पंजाब में आई बाढ़ के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ सका है। बुधवार को भी कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। जिसमें कानपुर सुपरफास्ट 12469 निरस्त थी। वहीं 15211 जननायक एक्सप्रेस पौन घंटा, 05580 पुर्णिया कोर्ट पौने तीन घंटा आदि आधा दर्जन ट्रेनें निर्धारित समय से लेट पहुंचीं। यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है, अभी 30 सितंबर ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। कई ट्रेन निरस्त और शार्ट टर्मिनेट कर संचालित की जा रही है। जम्मू और पंजाब में कई जगह बाढ़ से रेल ट्रैक कट गया। उसे ठीक करने का कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...