हमीरपुर, जनवरी 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे 26 घंटे से भी ज्यादा समय से लगे भीषण जाम से कराह उठा। 20 किमी तक लगे इस लंबे जाम में वाहनों को सुबह से शाम और रात से सुबह हो गई। मंगलवार सुबह जाम की वजह से कई बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके। मंगलवार दोपहर के बाद किसी तरह यातायात सामान्य हो सका। कानपुर-सागर हाईवे पर आए दिन ट्रैफिक जाम हो जाता है। सोमवार सुबह पहले बेतवा नदी के पुल पर डंपर की खराब होने से जाम लगा। किसी तरह दो घंटे बाद ट्रैफिक शुरू हुआ तो सुमेरपुर-मुस्करा में विराट हिंदू सम्मेलनों के चलते डायवर्ट किए गए रूट से फिर जाम लग गया। यह जाम धीरे-धीरे देर रात तक करीब 20 किमी लंबा हो गया। इसमें बड़ी संख्या में यात्री बसें और दूसरे वाहन फंसे रहे। बता दें कि माघ मेला, चित्रकूट अमावस्या और बांदा में बागेश्वर धाम महाराज की कथा की वजह से...