कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। कानपुर और मैसूर मिलकर दिव्यांगों को प्रतिभाशाली बनाएंगे। इसको लेकर कानपुर स्थित डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन (एआईटीडी) और मैसूर स्थित जेएसएस पॉलीटेक्निक फॉर डिफरेंटली एबेल्ड के बीच समझौता हुआ। एमओयू पर एआईटीडी की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना और मैसूर के प्रिंसिपल बी एलंगोवान ने हस्ताक्षर किया। संस्थान की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना ने बताया कि इस समझौते की मदद से शिक्षकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम, करिकुलम डेवलपमेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट आदि को बढ़ावा दिया जाएगा। दोनों संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं को छात्र-छात्राओं संयुक्त रूप से उपयोग कर अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे। साथ ही, दिव्यांगों से जुड़ी चुनौतियों के तकनीकी समाधान को लेकर रिसर्च और नवाचार भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...