कानपुर, अगस्त 24 -- कानपुर मेट्रो की तरफ से रविवार को वरिष्ठ नागरिकों को मेट्रो की सैर कराई गई। 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार की छुट्टी के दिन उनके लिए विशेष जॉयराइड कराई गई। इसमें सीनियर सिटीजन ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ यात्रियों के लिए किए गए मेट्रो में विशेष प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे आईसीसी ग्रुप के सहयोग से हुई। वरिष्ठ नागरिकों के दल ने मेट्रो स्टेशन पर आयोजित विभिन्न फन गतिविधियों और रैंप वॉक में भाग लिया। मेट्रो अधिकारियों ने उन्हें स्टेशनों और ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। इनमें रैम्प, व्हीलचेयर, आरक्षित सीटें, पैसेंजर डिसप्ले सिस्टम, लिफ्ट, और ट्रेन के अंदर समर्पित स्थान के...