हाथरस, नवम्बर 3 -- कानपुर में हुए एक्सीडेंट में रोडवेज के संविदा चालक की मौत -(A) कानपुर में हुए एक्सीडेंट में रोडवेज के संविदा चालक की मौत - सादाबाद क्षेत्र के नगला नत्थू निवासी रोडवेज संविदा चालक की डंपर की टक्कर से कानपुर में हुई मौत - चालक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, शव गांव पहुंचने पर लगी ग्रामीणों की भीड़ हाथरस। कानपुर में हुए एक्सीडेंट में सादाबाद क्षेत्र के नगला नत्थू निवासी रोडवेज संविदा चालक की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। चालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शव गांव पहुंचने पर लगी ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला नत्थू निवासी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ ढोलू अलीगढ़ डिपो में संविदा चालक के रूप में कार्यरत थे। शनिवार को वह अलीगढ़ से बस लेकर लखनऊ गए थे। रविवार तड़के करीब तीन बजे जब उनकी बस कानपुर पहुं...