हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। कानपुर में आयोजित भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उत्कृष्ट काव्य पाठ एवं अद्वितीय मंच संचालन के लिए हापुड़ के प्रख्यात कवि डॉ.अनिल बाजपेई को विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया। उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सम्मान प्रदान किया। डॉ. अनिल वाजपेयी के कहा कि सच्चा साहित्यकार वही है, जो अपने शब्दों से विचारों को आंदोलित कर सके और जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान कर सके। जनपद के अनेक कवियों ने उन्हें सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...