कानपुर, नवम्बर 3 -- चैम्पियनशिप बरेली, उन्नाव की टीमों ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते यूपी टी-20 वेटरन्स चैम्पियनशिप में चार मुकाबले खेले गए कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. गौरहरि सिंहानिया यूपी टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरन्स क्रिकेट चैम्पियनशिप में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। जिसमें कानपुर नगर, बरेली, उन्नाव और अमरोहा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। द स्पोर्ट्स हब के मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान कानपुर टीम ने हरदोई को एकतरफा मुकाबले में 197 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने 20 ओवर में 233 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से जय वालेशा ने 77 रन बनाए। गेंदबाजी में रितेश पाल ने 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी हरदोई की टीम 11.2 ओवर में 36 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से विकास भारती ने 5,...