मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 17 -- एससीएसटी आयोग के सदस्य रमेश कुंडे मंगलवार को कानपुर नगर निगम मुख्यालय पहुंचे तो किसी अधिकारी या कर्मचारी ने उन्हें पूछा तक नहीं। वह यहां बैठक करने आए थे, जिसका प्रोटोकॉल भी भेजा था लेकिन मुख्यालय भवन में पानी पीने तक के लिए तरस गए। इस घटना से नाराज होकर उन्होंने हंगामा कर दिया। बोले, 'यहां मेरा अपमान किया गया है। मैं वाल्मीकि समाज से आता हूं इसलिए अधिकारियों ने पानी तक नहीं पूछा। किसी ने अगुवाई तक नहीं की। अब सभी को आयोग में तलब करूंगा।' रमेश कुंडे इतना नाराज थे कि महापौर प्रमिला पांडेय पर भी भेदभाव का आरोप लगा दिया। कहा, 'महापौर हैं तो क्या हुआ, मैं वाल्मीकि समाज का हूं तो मेरा अपमान करेंगी? उन्हें भी आयोग में तलब कर सकता हूं।'पीएम पैर धोकर सम्मान करते, ये पानी तक नहीं पूछते रमेश कुंडे अपने साथ हुई घटना को ...