कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात। सुमगढ़ा गांव की रहने वाली एक महिला रविवार शाम को शौच के लिए जाते समय अचानक गश खाकर गिर गई। परिजन उसको गंभीर हालत में मुंगीसापुर के एक अस्पताल में ले गए। वहां उसको मृत घेाषित कर दिया गया। परिजनों ने सर्दी लगने से महिला की मौत होने की बात कही। जबकि असोथर फतेहपुर से आए उसके पिता ने मौत को संदिग्ध बता पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुमगढ़ा मंगलपुर के रहने वाले नीशू सिंह की शादी करीब पंद्रह साल पहले ग्राम वेरवी थाना असाथर फतेहपुर की रहने वाली सीलम से हुई थी। रविवार शाम को वह शौच के लिए जाते समय रास्ते में अचानक गश खाकर गिर गई। जानकारी होने पर परिजन उसको गंभीर हालत में मुंगीसापुर ले गए। वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर फतेहपुर से आए मृतका के पिता गंगाराम सिंह ...