कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर रूरा मार्ग पर छेदी कि मडैया के मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कालेज लाते समय घायल बच्चे कि मौत हो गई, जबकि घायल पति पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया।जानकारी पर पहुंचे परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर फरार चालक की तलाश शुरू की है। बरौला गांव निवासी आशुतोष व उनकी पत्नी पूनम रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रजपुरवा गांव निवासी बारह साल के अभिषेक पुत्र कमलेश के साथ बाइक से किसी काम से अकबरपुर आ रहे थे। रूरा अकबरपुर मार्ग पर छेदीपुरवा गांव के मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन कि टक्कर से बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों ...