संवाददाता, जनवरी 11 -- 'मैं शौच के लिए घर से निकली थी, कुछ दूर पहुंची तभी काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी दिखी। वह कुछ पीछे हटी, तभी स्कॉर्पियो से दो लोग निकले और जबरन खींचकर अंदर घसीट लिया। इसके बाद गैंगरेप किया। चीखने पर मुंह दबाया'। ये शब्द किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने कलम बंद बयान दर्ज कराते समय कह थे। अब पुलिस ने भी बयानों का अवलोकन कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित किशोरी यू-ट्यूबर शिवबरन यादव और दरोगा अमित मौर्य पर लगाए गए अपने आरोपों पर कायम है। दबिश में गए सचेंडी इंस्पेक्टर के लौटने पर पुलिस आधिकारिक अवलोकन कर आगे की कार्रवाई करेगी। सचेंडी क्षेत्र में सोमवार रात करीब नौ बजे किशोरी शौच जाने के लिए निकली थी। आरोप है कि तभी थाने की भीमसेन पुलिस चौकी में तैनात अमित मौर्य अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो से चंद्रहस गांव निवासी यू-ट्य...