संवाददाता, जनवरी 23 -- यूपी के कानपुर में कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सट्टा खिलाने वाले शेयर ट्रेडिंग और हवाला कारोबार से जुड़े गैंग का खुलासा किया। आरोपियों के संबंध आगरा के हिस्ट्रीशीटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बुकी से मिल रहे हैं। कलक्टरगंज धनकुट्टी स्थित एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने 2.26 करोड़ नकद और 61.860 किग्रा चांदी बरामद की है। वहीं, पेन ड्राइव, मॉडम, लैपटॉप, मोबाइल, नेपाली करेंसी मिली है। पुलिस ने मकान मालिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। नोटों की गिनती के लिए पुलिस को दो मशीनें लगानी पड़ीं। पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। गैंग के खुलासे पर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया, बीते कई दिनों से शहर...