लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई स्थित एक कांस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों ने कानपुर के कारोबारी से लाखों का माल लेकर 9.50 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि रुपये मांगने पर कंपनी के लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। कानपुर के कल्याणपुर न्यू आजादनगर निवासी विष्णु प्रसाद दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी ने पीजीआई के कल्ली पश्चिम स्थित बैटन आरएमसी कांस्ट्रक्शन कंपनी को गिट्टी सप्लाई की थी। जिसका 9.50 लाख रुपये बकाया था। आरोप है कि भुगतान मांगने पर प्रतापगढ़ निवासी कंपनी के मालिक संतोष कुमार तिवारी, आदर्श तिवारी, अतुल तिवारी और कर्मचारी रघुवीर वर्मा, भास्कर मिश्रा ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही...