लखनऊ, दिसम्बर 26 -- तीन गांवों की जमीन लैंड पूलिंग से खरीदेगा आवास विकास दो गांवों की जमीनों का पहले ही हो चुका अधिग्रहण लखनऊ प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने कानपुर में अपनी बहुप्रतीक्षित मंधना भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना संख्या-4 को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को हुई परिषद की बोर्ड बैठक में योजना के तहत तीन गांवों की जमीन लैंड पूलिंग स्कीम से लेने को मंजूरी दे दी गई। इस फैसले के साथ ही लंबे समय से अटकी योजना को नई गति मिलने की उम्मीद जगी है। मंधना योजना के लिए कुल पांच गांवों की जमीन प्रस्तावित है। इनमें से दो गांवों की जमीन का अधिग्रहण पहले ही घोषित हो चुका है और मुआवजा तय हो गया है। जमीन आवास विकास परिषद के स्वामित्व में आ गई है। शेष तीन गांवों की जमीन अब लैंड पूलिंग मॉडल के जरिए ली जाएगी, जि...