बोकारो, अक्टूबर 7 -- चंदनकियारी। कानन कुमार पात्र ने चंदनकियारी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पद पर योगदान किया। बीइइओ के रूप में प्राथमिकता के सवाल पर बताया कि विभाग के लक्ष्य की प्राप्ति व जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा। उन्होंने बताया कि छात्र एवं शिक्षक की नियमित उपस्थिति एवं समय का अनुपमाल अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बीआरसी कार्यालय में अनुशासन एवं प्रतिवेदन में पारदर्शिता लाई जाएगी। स्वच्छता अभियान पर विशेष बल दिया जाएगा। साथ ही बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरूप गतिविधि का संचालन, गुणवत्ता युक्त शिक्षा ,आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता पर बल, समावेशी शिक्षा पर विशेष जोर, समुदाय की भागीदारी, नवाचार एवं डिजिटल शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मौके पर बीपी ओ विशाल प्रकाश,बी आर प...