चाईबासा, जनवरी 26 -- गुवा, संवाददाता। रविवार को एफ/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ कादोडीह, करमपदा (किरीबुरु) में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मो खान काठात (निरीक्षक/जीडी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के साथ विश्वास और सहयोग को मजबूत करना तथा उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के तहत ग्राम कादोडीह एवं आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों के बीच कंबल, खेती के लिए बीज, बच्चों के लिए खेल सामग्री, स्कूल बैग, पेन, पेंसिल, छाता, ड्रम तथा महिलाओं के लिए रसोई के बर्तन सहित दैनिक उपयोग की कई आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक राजेन्द्र पाल, उपनिरीक्षक हरिंदर तनवर एवं सहायक उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याए...