सुल्तानपुर, जनवरी 20 -- कादीपुर। दो बाइकों की टक्कर में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। गंभीर चोट लगने के कारण चार लोगों को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। मंगलवार को अपराह्न कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव के प्रिंस (19), संदीप (18), किशन (15) एक बाइक से कादीपुर की तरफ से जा रहे थे। कटसारी गांव के गुलशन (18) सामने से बाइक से आ रहे थे। राइबीगो गांव के ब्राह्म बाबा स्थान के समीप दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक पर सवार चारों युवक एवं राइबीगो गांव की बकरी चरा रही महिला शिवकुमारी (32) भी घायल हो गई। घायलों को सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां से गंभीर चोट लगने के कारण चारों युवकों को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...