प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के अचलपुर निवासी बिहार में तैनात शिक्षक गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के बहाने कादीपुर गांव के पास पुल से सई नदी में कूद गया। वॉकिंग स्थल से साथ लौट रहे पिता ने हाथ पकड़ा, लेकिन शिक्षक उसे झटककर वह नदी में कूद गया। करीब मौजूद फुफेरा भाई भी कुछ नहीं कर सका। जानकारी मिलते ही अन्य परिजनों के साथ ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। नगर कोतवाली के अचलपुर निवासी रामचंद्र मौर्य के तीन बेटों में सबसे छोटा 27 वर्षीय गगनदीप 2024 में बिहार में प्राइमरी शिक्षक बना था। वर्तमान में उसकी तैनाती कटिहार जिले में थी। करीब 20 दिन पहले वह घर आया था। यहां बुधवार को परिवार में विवाद हो गया। वह गुरुवार सुबह करीब पांच बजे घर का ताला खोले बिना छत की ओर से बाहर चला गया। पित...